जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने जिला कलेक्ट्रेट के अनुभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण के कार्यों को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि इसके लिए जन जागरूकता एवं सहभागिता प्राप्त करने लिए सभी अधिकारी स्वयं भी श्रमदान कर जल संरक्षण के कार्यों में योगदान दें और आमजन को भी प्रेरित करें।
कलेक्टर कक्ष में आयोजित विभिन्न अनुभाग प्रभारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर आमजन को लाभान्वित करें और पैंडेंसी को कम करने का प्रयास करें। उन्होंने विधानसभा प्रश्नों के प्राथमिकता से जवाब भिजवाने तथा सॉफ्टवेयर पर जवाब अपलोड करने से पहले उन्हें ठीक तरह से जांचने ने निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने भामाशाह योजना में शामिल होने वाले परिवारों की जानकारी ली। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग केे अधिकारी सेे खाद्यान्न उठाव की स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों की संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने जिला कोषाधिकारी राजेन्द्र जैन से सामाजिक सुरक्षा एवं पेंशन में भुगतान की स्थिति पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार, सवाई माधोपुर उपखण्ड अधिकारी रघुनाथ, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव सहित विभिन्न अनुभागों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।