शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर मे स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध अंतिम वरियता सूची व प्रतिक्षा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। पीजी नोडल अधिकारी प्रोफेसर हनुमान प्रसाद मीना ने बताया कि इसके सूची में नामांकित विद्यार्थी 13 अक्टूबर तक मूल प्रमाण-पत्रों की जांच करवाकर 14 अक्टूबर तक ई-मित्र पर शुल्क जमा करा सकते हैं। इसके बाद प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन 16 अक्टूबर किया जायेगा।
जिसमें भूगोल, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र, हिन्दी, रसायनशास्त्र, प्राणीशास्त्र, उर्दू, एबीएसटी और ई.ए.एफ.एम. अन्तिम वरियता सूची प्रकाशित कर महाविद्यालय के सूचना पटट् पर चस्पा कर दी गई है। प्रवेशित सूची में जिन विद्यार्थियों के नाम है वे ई-मित्र से अपना बधाई पत्र निकलवाकर महाविद्यालय में मूल दस्तावेज एवं उनकी एक-एक प्रतिलिपी का सेट लेकर सत्यापन हेतु महाविद्यालय में उपस्थित होंगे।