शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय, सवाई माधोपुर में संचालित योजना मंच व उपभोक्ता क्लब के तत्वावधान में माह मार्च-अप्रैल में सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। योजना मंच व उपभोक्ता क्लब के संयोजक डॉ. अमर नाथ अग्रवाल ने बताया कि 20 अप्रैल को आयोजित पुरस्कार वितरित समारोह में इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। योजना मंच व उपभोक्ता क्लब के सदस्य डॉ. प्रेम सोनवाल, डॉ. प्रियंका सैनी, विमलेश सिसोदिया, परीक्षित हाडा ने बताया की योजना मंच की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शिवम अग्रवाल, निशा जौलिया व दिनेश महावर विजेता रहे।
योजना मंच की निबंध प्रतियोगिता में तुषार वैराले, नीतू मीणा व तनु जादौन विजेता घोषित किए गए। उपभोक्ता क्लब की निबंध प्रतियोगिता में नीतू मीना, तुषार वैराले व प्रतिज्ञा मेरोठा विजेता रहे। विजेताओं को भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद जो कि मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से जाने जाते हैं द्वारा लिखित प्रेरणादायक पुस्तकें प्रदान की गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं सांत्वना पुरस्कार देकर आगामी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ. पांचाली शर्मा, कमलेश मीना, मनमोहन शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार मीना उपस्थित रहे।