जिले में अवैध बजरी खनन एवं निर्गमन पर खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। सहायक खनिज अभियन्ता सवाई माधोपुर ने बताया कि तकनीकी कर्मचारी भूपेन्द्र सैनी एवं वीरेन्द्र कुमार ने आरएसी जाप्ते के साथ भाड़ौती, जस्टाना व मलारना डूंगर क्षेत्र में रात्रि चैकिंग के दौरान अवैध बजरी से भरे एक डम्पर को पकड़ कर बौंली थाने के सुपुर्द किया। वहीं अवैध बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली को पकड़कर भाड़ौती चौकी पुलिस के सुपुर्द किया।
सरकारी सूत्रों के अनुसार उपखण्ड अधिकारी बौंली द्वारा 3 जून को अवैध खनन की रोकथाम के सम्बन्ध में बैठक ली गई थी। इसके बाद खनिज विभाग एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ ग्राम डिडवाड़ी से चार ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर बौंली पुलिस के सुपुर्द किया था। उन्होंने बताया कि खनिज विभाग द्वारा अवैध बजरी के खनन एवं निर्गमन, भण्डारण की रोकथाम के लिए चैकिंग अभियान जारी रहेगा।