शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर के अंग्रेज़ी विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. पांचाली शर्मा का प्रोफेसर पद पर पदोन्नत होने पर प्राचार्य प्रो. गोपाल सिंह एवं संकाय सदस्यों द्वारा साफा एवं माला पहनाकर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर आयोजित स्वागत समारोह में प्राचार्य प्रो. गोपाल सिंह ने बताया कि इस पदोन्नति से स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को लाभ होगा एवं शोध व अनुसंधान के क्षेत्र में विशेष प्रगति होगी। स्वागत समारोह में उपस्थित संकाय सदस्य प्रो. दिनेश चंद शर्मा, डॉ. उषा पिल्लई, डॉ. उर्मिला कर्णावट, डॉ. प्रियंका सैनी, मनीषा कुमारी शर्मा, अंजु शर्मा एवं मोनीषा मीना ने प्रो पांचाली शर्मा को बधाई दी।