जिला मुख्यालय स्थित आलनपुर में आरके संस्थान द्वारा इंडो-ग्लोबल सोशियल सर्विस सोसायटी परियोजना पितृ सकारात्मक सोच विषय के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सवाई माधोपुर के पीसीपीएनडीटी जिला समन्वयक आशीष गौतम ने उपस्थितजन को संबोधित करते हुए बताया कि जीवन भर रोटी, कपड़ा और मकान की व्यवस्था करने वाले पिता को हम सहज ही भूल जाते हैं। पिता जीवन है, पालन है , पोषण है, परिवार का अनुशासन है, पिता अपनी इच्छा का हनन और परिवार की पूर्ती है, पिता सुरक्षा है। पिता एक वट वृक्ष है जिसकी शीतल छांव में सम्पूर्ण परिवार सुख से रहता है।
कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम एवं बेटी अनमोल है, डाॅटर्स आर प्रिशियस (डेप), पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के प्रावधानों के बारे में अवगत कराया कि अधिकांषः पिता परिवार में बेटा-बेटी में फर्क नहीं करते, इसके बावजूद भी हमारे यहां लिंग चयन, कन्या भ्रूण जांच एवं हत्या किये जाने वाले घिनौने कृत्य किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं यथा मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत 2.50 लाख इनाम, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना, 104/108 टोल फ्री नम्बर, डिकाॅय कार्यवाहियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस दौरान आर.के.संस्थान की प्रोजेक्ट काॅर्डिनेटर पूनम वर्मा, क्लस्टर ज्योति शर्मा एवं सौरभ शर्मा उपस्थित रहे।