जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना के बेहतरीन पर्यवेक्षण से जिला परिषद में संचालित योजनाओं की प्रगति गति पकड़ रही है। प्राप्त आंकड़ों के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति में भी इन दिनों आश्चर्यजनक इजाफा हुआ है। गौरतलब है कि अभी जिला परिषद के सीईओ अभिषेक खन्ना को कार्यभार ग्रहण किए हुए लगभग एक माह हुआ है।
जिला परिषद के सीईओ खन्ना के पद भार ग्रहण करने से पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में मात्र 506 लाभार्थियों को आवास निर्माण हेतु प्रथम किस्त जारी हुई थी। खन्ना के कार्य ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने योजना की लगातार समीक्षा की तथा इस में गति लाने के निर्देश संबंधित विकास अधिकारियों को दिए थे।
लगभग एक माह में ही आवास योजना में बेहतरीन परिणाम देखने को मिले। सीईओ के बेहतर पर्यवेक्षण से अब तक लगभग 9145 लाभार्थियों को प्रथम किस्त जारी की जा चुकी है। जो कि देखने में प्रशंसनीय है। सीईओ के द्वारा पूर्व में अधूरे पड़े आवासों को भी अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को द्वितीय एवं तृतीय किस्त भी समय पर जारी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला परिषद सीईओ द्वारा विकास अधिकारियों को भी गहन पर्यवेक्षक एवं सघन निरीक्षण करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।