जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा और पावड़ेरा में मोबाइल वैन के माध्यम से विधिक सेवा योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया तथा पोस्टर व पम्पलेट का वितरण किए गए।
इस दौरान लम्बे समय से चल रहे वाद-विवादों का लोक अदालत के माध्यम से कम समय में राजीनामे द्वारा तुरन्त न्याय दिलवाने हेतु और आर्थिक रूप से अधिवक्ता करने में असक्षम लोगों को निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करवाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई कि जो व्यक्ति अपने लिए अधिवक्ता नहीं कर सकते है, उन्हें निःशुल्क कानूनी सलाह के लिए अधिवक्ता मुहैया करवाया जाता है।
साथ ही लोगों को नालसा योजनाओं, विधिक सेवाएं, सेवा का अधिकार के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें जनोपयोगी सेवाओं जैसे बैंक सुविधा, डाकतार सुविधा, बिजली सुविधा, नगर निगम सुविधा एवं अन्य सुविधाओं से संबंधित मामलों के लिये राजीनामा के आधार पर त्वरित निराकरण के लिए जानकारी दी गई।