जिला मुख्यालय पर किसानों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-मुंबई NH 148 में 236 किलोमीटर से 304.4 किलोमीटर के लिए अधिग्रहण की जाने वाली भूमि के विरोध में एवं जिले के किसानों के लिए फसल के मुआवजे की मांग को लेकर उप-जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री व जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
इससे पूर्व सभी किसान महावीर पार्क में आयोजित आमसभा में एकत्रित हुए। आमसभा के बाद रैली के रूप में नारे लगाते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे एवं गेट के सामने बैठ करीब आधे घंटे तक विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान डेकवा सरपंच दशरथ, पंचायत समिति सदस्य गणपत मीना डेकवा, भगवतगढ़ सरपंच मुकेश मीना, जिला परिषद सदस्य टीकाराम मीना, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भेरूलाल मीना, खिजूरी सरपंच खुशी राम मीना, जौला सरपंच जयकिशन, बलरिया सरपंच ममता, लाखन बगलाई, आशाराम डैकवा, शंकर बिलौपा, भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष रामअवतार मीना, लटूर सिंह, सीताराम, मनराज डेकवा, लोकेश दुब्बी, रामबाबू बिलौपा, सहित कई किसान मौजूद रहे।