न्यू पेंशन स्कीम एम्पलाॅयज फैडरेशन ऑफ राजस्थान (एनपीएसएफआर) के बैनर तले आज शुक्रवार को प्रान्तव्यापी आन्दोलन के चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर सर्किल पर प्रदेश सचिव विनोद बारवाल के नेतृत्व मे न्यू पेंशन स्कीम लागू करने की राजस्थान सरकार द्धारा जारी अधिसूचना की प्रतियां जलाकर योजना के दायरे में आ रहे कर्मचारियों ओर अधिकारियों ने विरोध जताया।
संगठन के जिला आई टी प्रभारी ओम प्रकाश मीना ने बताया कि 14 जनवरी 2004 को राजस्थान सरकार ने भी प्रदेश के कर्मचारियो के लिए राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम 1996 को अप्रभावी कर पुरानी पेंशन योजना के स्थान पर न्यू पेंशन स्कीम लागू करने की अधिसूचना पारित की।
जिसमें जनवरी 2004 के बाद नियुक्त सरकारी सेवा में नियुक्त कार्मिकों पर म्यूचल फण्ड आधारित न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) लागू करने का प्रावधान किया गया। एनपीएस में सेवानिवृत्ति के पश्चात मिलने वाली पेंशन की अनिश्चितता के चलते, एनपीएस के नाम से कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह की जा रही कटौती को शेयर मार्केट में लगाये जाने के कारण जनवरी 2004 के बाद केन्द्र व राज्य सेवाओं में कार्यरत कार्मिक एनपीएस के स्थान पर पुनः पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग कर रहे हैं चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत अधिसूचना पारित होने की तिथि को राज्य कर्मचारी व अधिकारी प्रतिवर्ष अधिसूचना का दहन करते हुए योजना के प्रति अपना विरोध प्रकट करते हैं। इस दौरान नर्सेज यूनियन के प्रदेश संयोजक मनोज दुब्बी, आशीष बेनवाल, प्रदेश संयुक्त सचिव हेमराज मीना, ओम प्रकाश बनोटा व विमल मीना सहित न्यू पेंशन स्कीम के दायरे में आ रहे सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।