राष्ट्र व्यापी पुरानी पेंशन योजना की पुनः बहाली को लेकर जारी आन्दोलन के चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत बुधवार को नवीन पेंशन योजना लागु करने की अधिसूचना पारित होने की तिथि होने के कारण न्यू पेंशन स्कीम एम्पलाॅयज फैडरेशन ऑफ राजस्थान (एनपीएसएफआर) के बैनर तले बुधवार को शाम 5:30 बजे जिला मुख्यालय पर अम्बेडकर सर्किल पर अधिसूचना की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

संगठन के जिला आईटी प्रभारी ओम प्रकाश मीना ने बताया कि 22 दिसम्बर 2003 को संसद में नवीन पेंशन योजना लागु करने सम्बन्धी अधिसूचना जारी हुई थी। इसलिए इस दिन को नवीन पेंशन योजना से जुड़े कार्मिक अधिनियम की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हैं।
इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए प्रदेश सचिव विनोद बारवाल के नेतृत्व में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों से सम्पर्क किया।