लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस की प्रक्रिया को निष्पक्षता, स्वतंतत्रा, सफलतापूर्वक शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय सवाई माधोपुर में बनाए गए एकीकृत चुनाव कन्ट्रोल रूम का सम्भागीय आयुक्त भरतपुर सांवर मल वर्मा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध होकर कार्य करें, सभी चुनाव कार्मिक। उन्होंने कहा कि एकीकृत नियंत्रण कक्ष के माध्यम से मतदान दलों को यथा संभव मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को मतदान दलों की रवानगी के पश्चात उनके मतदान केन्द्रों पर सुगमता पूर्ण पहुंचने, उनकी आवास, भोजन इत्यादि से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता की जाए।
अगर किसी मतदान दल को किसी प्रकार की ईवीएम, सुरक्षा, आवास, भोजन, पानी, कानून व्यवस्था के संबंध में समस्या हो तो इसकी तत्काल सूचना एकीकृत कन्ट्रोल रूम के साथ-साथ संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कन्ट्रोल रूम में दे ताकि उसका तत्काल समाधान कर चुनाव प्रक्रिया को निर्बाध रूप से सम्पन्न कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोल रूम प्रभारियों को मतदान दलों के दूरभाष पर आने वाले कॉल्स एवं मैसेज का तत्काल जवाब देना सुनिश्चित करें। इस दौरान सम्भागीय आयुक्त ने सी-विजिल एवं वोटर हैल्पलाईन नंबर 1950 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की जानकारी प्राप्त कर उनके निस्तारण के संबंध में भी अपडेट लिया। इस दौरान मीडिया सेल कार्मिकों को चैनल बदलकर नियमित निगरानी के निर्देश दिए और कहा कि कोई भी सूचना आने पर तुरंत प्रभाव से प्रभारी अधिकारी को सूचित किया जाए। इस दौरान सहायक कलक्टर यशार्थ शेखर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश आर्य, एकीकृत नियंत्रण कक्ष प्रभारी अमर सिंह, सहायक प्रभारी लाखन सिंह, उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क सवाई माधोपुर हेमन्त सिंह सहित अन्य अधिकारी व प्रकोष्ठो से संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।