जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने जिला कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों की समीक्षा बैठक में सभी अनुभागों को निर्देश दिए कि वे आमजन के कार्यो को त्वरित गति से निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि सभी अनुभाग अपने से संबंधित कार्यो को लम्बित न रखें तथा उनका गम्भीरता से निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि विकास तथा आमजन से जुड़े कार्यो को लम्बित रखने पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जायेगी एवं लापरवाही करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाही की जायेगी। जिला कलेक्टर के कक्ष में आयोजित विभिन्न अनुभागों की समीक्षा बैठक में उन्होंने नरेगा के कार्यो की समीक्षा की तथा बिन्दुवार आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कई तरह के सुधार करने पर जोर दिया। जिला कलेक्टर को लाईट्स के प्रकरणों की वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया। जिला कलेक्टर ने जिला कोषाधिकारी राजेन्द्र जैन से सामाजिक सुरक्षा एवं पेंशन में भुगतान की स्थिति पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने राशन एवं खाद्यान वितरण, सम्पर्क पोर्टल, जलग्रहण एवं भू.संरक्षण एवं अन्य अनुभागों के कार्यो की प्रगति के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अच्छे कार्यो की प्रशंसा: जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कलेक्टर कक्ष में आयोजित विभिन्न अनुभागों की समीक्षा बैठक में लोकायुक्त एवं सतर्कता शाखा में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी अतुल जैन की प्रशंसा की तथा अन्य अनुभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी उनकी तरह समस्यों के अग्रिम समाधान के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया।