चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सवाई माधोपुर की ओर से राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार 9 मई को प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द श्यामपुरा मे मानसिक रोगियों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. टीकाराम मीना ने बताया की शिविर में वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डाॅ के.जी. लखेरा अपनी सेवाएं देंगे। शिविर प्रत्येक बुधवार को अलग-अलग चिकित्सा संस्थान पर आयोजित किए जा रहे हैं।
गर्भवतियों के स्वास्थ्य की होगी जांच:
गर्भवतियों को सुरक्षित मातृत्व देने के लिए मनाया जाने वाला प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान बुधवार को आयोजित किया जाएगा। हर माह की भांति ही इस माह मई में भी गर्भवतियों का स्वास्थ्य निशुल्क जांचा जाएगा व उनकी जांचे भी निशुल्क की जाएंगी।
अभियान में महिलाओं को चिकित्सकों द्वारा एएनसी चेकअप की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ साथ उन्हें स्वास्थ्य के लिए जागरूक कर गर्भावस्था के दौरान सेहत का खयाल रखने के लिए भी जागरूक किया जाएगा। सरकारी सहित विभिन्न निजि चिकित्सक भी गर्भवतियों का एएनसी चेकअप करेंगे।
विभाग द्वारा जिले के जिला चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय, समस्त सीएचसी, पीएचसी एवं अरबन पीएचसी पर गर्भवतियों की जांचें की जाएंगी। जिन भी गर्भवतियों का हीमाग्लोबिन कम पाया जाता है उन्हें जांच के बाद ही अभियान के दौरान खून बढाने की दवाएं व आयरन सुक्रोज चढाया जाता है। एएनसी के समय किसी भी गर्भवती के अधिक जोखिम यानि कि हाई रिस्क प्रेगनेंसी होने पर उसे उच्च चिकित्सा संस्थान पर इलाज के लिए भेजा जाता है व उसे सुरक्षित मातृत्व उपलब्ध करवाने के लिए उसका फाॅलोअप भी किया जाता है।