सिंधी समाज मातृशक्ति महिला मोर्चा की अध्यक्ष व सदस्यों के द्वारा वीर बलिदानी हेमू कालाणी की जनजागरण रथ यात्रा का घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार किया गया। भारतीय सिंधु सभा राजस्थान के द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिलों में वीर बलिदानी हेमू कालाणी जी के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जनजागरण रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। रथ यात्रा 3 जनवरी 2023 को सवाई माधोपुर पहुंच रही है।

मातृशक्ति महिला मोर्चा सिंधी समाज की सभी सदस्य तिलक लगाकर व पुष्पवर्षा कर के यात्रा का स्वागत साहुनगर पर करेगी। इस यात्रा को भव्य बनाने के लिए महिलाओं के द्वारा घर-घर जाकर पर्चे बांट आमजन को और विशेष महिलाओं व बालिकाओं को यात्रा में आने का आमंत्रण दिया। इस दौरान मनीषा असनानी, वर्षा गोहरानी, लता सुखनानी, ज्योति हरवानी आदि ने जनसंपर्क किया।