जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पंचायत समिति गंगापुर की ग्राम पंचायत अमरगढ़ स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में चौपाल आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही अधिकारियों को परिवेदनाओं के समाधान के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में नहीं आने वाले अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश दिये। कलेक्टर डॉ. सिंह ने अधिकारियों से कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो, जिससे उन्हें जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़े। कलेक्टर डॉ. सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की। तहसीलदार से फसल ख़राबे व गिरदावरी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत कार्य तुरंत शुरू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीमाज्ञान के मामले तुरंत निस्तारित करने के आदेश दिए। उन्होंने अतिक्रमण से बंद रास्ता खुलवाने के संबंध में संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। बिजली के ढ़ीले तार ऊंचे करवाने, आधार कार्ड के संबंध में आ रही समस्या का समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। चौपाल में लोगों ने अमरगढ़ से खुदस्या की ओर पक्की रोड़ बनाने की मांग रखी। हैंडपम्प सही करवाने, नाथ समुदाय के श्मशान, कब्रिस्तान का दूसरा गेट बंद करवाने, सोसायटी का लाभ दिलाने, गौशाला खुलवाने की मांग सहित अन्य परिवाद पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शत-प्रतिशत स्वीकृति जारी करने, सामाजिक सुरक्षा पैंशन के वेरिफिकेशन तत्काल करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में गांव की सड़क सही करवाने के संबंध में संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। रास्ता सही करवाने, खाद बीज की योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत, नालियों की सफाई नहीं होने, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने, बिजली संबंधी परिवाद व शिकायत पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ.सिंह ने नरेगा में काम चाहने वालो के फॉर्म नम्बर 6 प्राप्त कर दो दिन में रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा कहा कि पात्रता के अनुसार योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित हों। डॉ. सिंह ने पेंशन से जुड़े प्रकरणों की परिवेदनाएं सुनी। अतिक्रमण की शिकायत पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि किसी व्यक्ति ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा है अथवा रास्ता अवरूद्ध किया है तो उसके विरूद्ध धारा 91 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने खाद्यान्न सुरक्षा, पेंशन एवं बेरोजगारी भत्ते जैसी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। कलेक्टर डॉ. सिंह ने सुनवाई के अधिकार के बारे में बताते हुए प्रार्थना पत्र देकर रसीद अवश्य प्राप्त करने की बात कही।
कलेक्टर ने बच्चों को संस्कारवान बनाने तथा जर्दा गुटखा, सिगरेट, बीड़ी का सेवन नहीं करने की सलाह दी। रात्रि चौपाल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली, उप जिला कलेक्टर विजेन्द्र मीना, विकास अधिकारी विक्रम सिंह, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, सरपंच सीमादेवी सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।