बामनवास उपखंड के सभी ग्राम पंचायतों में गत गुरुवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र पर जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजन किया गया लेकिन गांव के लोगों को ग्राम पंचायतों द्वारा सूचना नहीं थी जिससे वह लोग ग्राम पंचायतों में अपनी समस्या बताने से वंचित रह गए और ग्राम पंचायतों ने सुनवाई के नाम पर खानापूर्ति कर ली। ग्राम पंचायतों में मेंबरों की अहम भूमिका होती है और वार्ड मेम्बर को अपने वार्ड की समस्याओं का पूरा पता रखता हैं।
ग्राम पंचायत की भी जानकारी होती है पर मेंबर भी अपने वार्ड वासियों को ग्राम पंचायत की किसी भी प्रकार की सूचना नहीं देते। ग्राम पंचायतों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है जैसे सड़कों पर पानी भरा हुआ, नलों में गंदा पानी आना, नलों का समय पर नहीं आना, डीलर समय पर खाद्य सामग्री नहीं बांटते, कई ग्राम पंचायतों में सड़कों का नहीं होना और सड़कों का अधूरा होना आदि जनसुनवाई केवल कागजों में सिमट कर रह गई।