कर्नाटक के बेलगाम चिकौड़ी में 5 जुलाई को दिगंबर जैनाचार्य कामकुमार नंदी मुनि की वीभत्स हत्या से जैन समाज में भारी जनाक्रोष व्याप्त है। इसके विरोध एवं अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को सकल दिगंबर श्वेतांबर जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। वहीं सर्व समाज के प्रबुद्धजनों के संयोजन में शहर कोतवाली समीप स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए खंडार तिराहा स्थित रायजी की नसियां तक एवं बजरिया के सिटी सेंटर से मुख्य बाजार गौरव पथ होते हुए कलक्ट्रेट तक जन आक्रोश शांतिपूर्ण रैली निकाली गई।
सकल दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि रैली के बाद सर्व समाज की ओर से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कर्नाटक व राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप रोष का इजहार किया। साथ ही मुनि के हत्यारों को फास्ट ट्रेक में सुनवाई कर सख्त से सख्त सजा दिलाने, जैन संतों के पैदल विहार में सुरक्षा उपलब्ध कराने, प्रत्येक राज्य में जैन श्रमण संस्कृति आयोग गठन करने, जैन समाज सहित सर्व समाज के वे संत जो आजीवन पैदल विहार करते हैं उनके रात्रि विश्राम हेतु प्रत्येक 20 किलोमीटर पर सामुदायिक आश्रय स्थल बनाए जाने, देशभर के जैन तीर्थों व मंदिरों में धर्मशालाओं के संरक्षण हेतु राष्ट्रीय जैन कल्याण आयोग गठन करने के साथ ही इस प्रकार की नृशंस घटनाओं की रोकथाम की मांग की गई।
इस मौके पर इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष रमेश चंद कासलीवाल, महामंत्री योगेंद्र पापड़ीवाल, वैश्य महासभाध्यक्ष अनिल जैन एडवोकेट, सुरेश जैन कुस्तला वाले, विनोद जैन, बैंकर्स फोरम अध्यक्ष मोहन लाल कासलीवाल, श्रीमाल जैन जागृति संस्था मंत्री हरसीलाल जैन, जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष डॉ.नगेंद्र शर्मा, अग्रवाल समाज मानटाउन अध्यक्ष राजेश गोयल चक्की वाले, करणी सेना महासभाध्यक्ष रविंद्र सिंह, साहू समाज मंत्री शंकरलाल, डॉ.भरत लाल मथुरिया, नरेश बज, अशोक गर्ग, भवानी सिंह मीणा, नरेश सिंधी, सुशील छाबड़ा, पूर्व विधायक मोतीलाल मीणा, आशा मीणा, अलका शर्मा, सकल दिगंबर जैन समाज महिला मंडल अध्यक्ष अंजू पहाड़िया आदि सर्व समाज के लोग मौजूद थे।