जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि सवाई माधोपुर उत्सव में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
होटेलियर्स के साथ आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर उत्सव को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर आने वाले पर्यटकों को भी सवाई माधोपुर उत्सव के बारे में अवगत कराकर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित की जाये।
उन्होंने कहा कि 19 जनवरी को सुबह 7 बजे रन फॉर सवाई माधोपुर अंहिसा सर्किल आलनपुर से हम्मीर सर्किल तक, महाआरती सुबह 8 से 9 बजे के बीच त्रिनेत्र गणेश मंदिर रणथम्भौर किले में, फोटो प्रदर्शनी सुबह 9 बजे से राजीव गांधी राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय में, महाराजा माधोसिंह प्रथम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि सुबह 10 बजे नगर परिषद परिसर में, शोभायात्रा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दण्डवीर बालाजी से राजबाग मैदान तक, पारम्परिक ग्रामीण खेल पुरूष एवं महिलाओं के लिए दोपहर 1 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक राजबाग मैदान में, फुटबॉल मैत्री मैच अपरान्ह 3 से शाम 5 बजे तक पुलिस लाइन में एवं सवाई अलंकरण सम्मान सहायता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कवि सम्मेलन शाम 6 बजे से इन्दिरा मैदान बजरिया में आयोजित किये जायेंगे।
बैठक में यूआईटी सचिव ताराचन्द मीना, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह सहित विभिन्न होटलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।