सवाई माधोपुर के समीप स्थित करमोद गांव में एक खेत में अजगर आने से हड़कंप मच गया। खेत में सरपंच अरबिना बानो ज्वार की कड़पी काट रही थी। इस दौरान सरपंच अरबिना बानो ने अजगर को देखा। जिसकी सूचना अपने पति जाहिद खान को दी। सरपंच पति ने अजगर आने की सूचना स्नैक कैचर जसकरण सुरवाल को दी।
जिस पर जसकरण सुरवाल और उनकी टीम ने लोगों की मदद से अजगर को काफी मशक्कत से पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ा। वहां मौजूद लोग उस वक्त सख्ते में आ गए जब अजगर एक रोजड़े के बच्चे को अपना शिकार बना रहा था। देखते देखते अजगर रोजड़े के बच्चे को जिंदा निगल गया। खेत में अजगर नजर आने से लोगों में दहशत फैल गई थी। जिसे पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। इस दौरान सरपंच पति जाहिद खान और फारूक मौजुद थे।