कोटा: कोटा जिले में आए दिन सांप, अजगर और मगरमच्छ के घरों और प्लांट, पंप में घुसने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला फिर कोटा सरस डेयरी में देखने को मिला है। जहां पर एक अजगर सांप सरस डेयरी प्लांट में घुस गया। जिससे अजगर नजर आने से हड़कंप मच गया है। इसके बाद लोगों ने स्नैक केचर गोविंद शर्मा को इसकी सूचना दी।
सूचना पर स्नैक कैचर गोविंद मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू किया। स्नैक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि कोटा सरस डेयरी प्लांट में मशीनरी के पीछे खाली जगह पर एक अजगर कर्मचारी को नजर आया। सूचना पर मौके पर गया। वहाँ देखा तो 10 फीट लंबा अजगर प्रांगण में मौजूद था। जिसका रेस्क्यू किया गया और लाडपुरा के जंगल में छोड़ा गया है।