जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने आज सोमवार को पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय, लोकायुक्त, संभागीय आयुक्त, संपर्क पोर्टल, सतर्कता, लाइंस तथा विभागीय शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा की प्राप्त शिकायतों को समय पर निस्तारित करें। जिन प्रकरणों में वसूली निकाली हुई है उसके तुरंत राशि वसूलने के निर्देश भी दिए।
ग्राम पंचायतों में चल रहे विभिन्न योजनाओं के विकास कार्यों को समय पर पारदर्शिता के साथ पूर्ण करने के निर्देश जारी किए। एसएफसी, एफएफसी एवं जनता जल योजना के कार्यों को समय पर पूर्ण करने कार्यालय में प्राप्त प्रस्तावों को समय पर स्वीकृति करने तथा समय पर समायोजन कराने के लिए निर्देशित किया। समीक्षा बैठक के दौरान अतरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाबू लाल बैरवा, वरिष्ठ लेखा अधिकारी प्रभाकर शर्मा, सहायक अभियंता सत्यनारायण मीणा सहित सहायक विकास अधिकारी एवम कार्मिक उपस्थित रहे।