राजीव गाँधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, सवाई माधोपुर द्वारा “ग्रीन गुड्स डीड्स” अभियान के तहत पर्यावरण जागरूकता हेतु 15 नवम्बर को मोगिया शैक्षणिक कार्यक्रम छात्रावास, टाइगर वाच, सवाई माधोपुर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रावास में रह रहे अलग अलग विद्यालयों के लगभग 50 मोगिया छात्रों ने भाग लिया।
सर्वप्रथम संग्रहालय की वैज्ञानिक बी सुष्मिता अधिकारी द्वारा छात्रावास के छात्रों को “ग्रीन गुड्स डीड्स” अभियान के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें एलईडी बल्ब का उपयोग, बिजली की बचत, पानी की बचत, पौधारोपण आदि विषय शामिल रहें। इसके उपरान्त पानी की बचत, ऊर्जा की बचत, नम भूमि का महत्व आदि विषयों से सम्बंधित विडिओ एवं ऑडियो दिखाकर जैविक संसाधनों की बचत से जुड़े प्रश्न पूछकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया।
कार्यक्रम के अंत में, उपस्थित कौशल तिवारी, प्रोजेक्ट मैनेजर, टाइगर वाच सवाई माधोपुर, संग्रहालय के वैज्ञानिक डॉ. अर्जुन प्रसाद तिवारी, सुष्मिता अधिकारी तथा डॉ. अलोक चोरगे ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।