जिला अग्रवाल कर्मचारी विकास समिति सवाई माधोपुर द्वारा भारतीय प्रशासनिक परीक्षा में जिले के सीताराम गुप्ता फलौदी वाले हाल विवेकानन्द पुरम सवाई माधोपुर के होनहार पुत्र रचित गुप्ता का चयन होने पर माल्यार्पण कर साफा बांधकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया साथ ही अभिनन्दन पत्र भेंट किया। इस अवसर रचित गुप्ता के साथ उनके दादा कन्हैया लाल एवं पिता का भी साफा बांधकर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर जिला अग्रवाल कर्मचारी विकास समिति के जिलाध्यक्ष रामगोपाल सिंहल, तहसील सवाई माधोपुर के अध्यक्ष रामावतार मित्तल, प्रवक्ता चन्द्रेश गुप्ता, उपाध्यक्ष तिलक बंसल, समाज सेवी दीनदयाल गुप्ता, निजी विद्यालय कर्मचारी संघ के अरविन्द सिंहल मौजूद थे। रचित अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में आईएएस बनने में परिवारजनों की प्रेरणा तथा समाज के लोगों का सहयोग बताया।