आईएएस चयनित रचित गुप्ता ने दशहरा मैदान स्थित स्टेप बाई स्टेप इंग्लिश स्कूल में बच्चों से मुलाकात कर बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों से मुलाकात कर उनकीं पढ़ाई के बारे में जाना। उन्होंने बच्चों के द्वारा वेस्ट प्लास्टिक बोटल्स को रियूज कर शानदार क्राफ्ट बनाने व माडल बनाने के लिए शाबासी दी। उन्होंने बच्चों को अपने गुरु माता पिता का सम्मान करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर बच्चों ने खुलकर आईएएस बनने के अपने सपने से समबन्धित सवाल उनसे पूछे।
उन्होंने बच्चों को टीवी मोबाइल से दूर रहकर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने इस सफलता के रास्ते में आई सभी मुसीबतों को बच्चों को बताकर उनसे न हारने के लिए प्रेरित किया। बच्चे उनसे मिलकर बहुत खुश हुए। इसी कड़ी में उन्होंने भी बच्चों से कुछ सवाल किये और उनकी तीक्ष्ण बुद्धि के लिए शाबासी भी दी। इस अवसर पर बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए संस्था निदेशक अरविंद कुमार सिंहल संरक्षक रामगोपाल सिंहल संस्था प्रधान संध्या सिंहल व समस्त स्टाफ ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।