राहुल गांधी ने रणथंभौर में की सफारी
सवाई माधोपुर: राहुल गांधी ने रणथंभौर में की सफारी, आज सुबह की पारी में एक बार फिर सफारी पर गए राहुल गांधी, सुबह की पारी में रणथंभौर नेशनल पार्क का किया भ्रमण, जोन नंबर 2 में बाघिन एरोहेड और शावकों के हुए दीदार, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष छुट्टन लाल मीणा के साथ खिंचवाई फोटो, रणथंभौर पार्क के गेट पर 2 मिनट तक छुट्टन लाला मीणा से की बातचीत।