देश की प्रतिष्ठित भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफल होकर राहुल कुमार मीणा पुत्र स्वर्गीय भंवर लाल मीणा आईआरएस गांव डीडायच तहसील चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर ने सम्पूर्ण जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने ऑल इंडिया में 434 वीं रैंक व एस टी वर्ग में 3 रैंक प्राप्त की है। राहूल के मौसा प्रभुनारायन मीणा सीआई, सीएमएस ने बताया कि राहुल बचपन से कुशाग्र बुद्धि का शर्मिला, कम बोलने वाला बच्चा रहा है। हर कक्षा में अव्वल रहते हुए कोटा से 12वीं के साथ आईआईटी के लिए चयन हुआ। वर्ष 2012 में इनकी आईआईटी में ऑल इंडिया रैंक 290 रही, इनको आईआईटी मद्रास मिला। वहां से 2017 में ड्यूल डिग्री इलेक्ट्रिकल में कर आईआईटी पास की। इसके बाद 2017 से 19 तक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंश्योरेंस में 12 लाख के पैकेज पर सीनियर मैनेजर के रूप में नौकरी की और वहाँ से ही राहुल आईएएस बनने के सपने देखने लगा था। पिता की इच्छा थी कि वह आईएएस बने।
इसके बाद इन्होंने 12 लाख पैकेज की नौकरी छोड़कर आईएएस की तैयारी करना शुरू किया। इसी बीच इनके पिता बीमार रहने लगे जिनके इलाज से संबंधित सम्पूर्ण देख-रेख इन्होंने ही की। इसी बीच इनके पिताजी का देहांत हो गया और परिवार की सारी जिम्मेदारी इनके ऊपर आ गई। इतनी विषम परिस्थितियों के बावजूद अपनी तैयारी जारी रखी और अपने दिवंगत पिता एवं नानाजी का आईएएस बनने का सपना साकार करके दिखाया। राहुल कुमार मीणा से बात करने पर उन्होंने बताया मेरी सफलता में सर्वप्रथम मेरे पिताजी और उनके बाद मेरे नाना जसराम मीणा मलारना चौड़ रिटायर्ड पंचायत प्रसार अधिकारी, मां ज्योति मीणा, मौसा प्रभुनारायन मीणा सीआई, सीएमएस सहित पूरे परिवार का रहा। राहुल मीना ने बताया कि नियमित अध्ययन ही सफलता का मुख्य कारण है।