राहुल की भारत जोड़ो यात्रा ने एक बार फिर दी एंबुलेंस को जगह
भारत जोड़ो यात्रा ने एक बार फिर दो एंबुलेंस को जगह, शहर के बीच से निकलते हुए यात्रा के पीछे आई एंबुलेंस, ऐसे में यात्रा ने दी एंबुलेंस को निकलने की जगह, पहले भी दो से तीन बार हुआ है ऐसा वाकया, कल नुक्कड़ सभा में भी यात्रा के बीच में फंस गई थी एक एंबुलेंस, राहुल गांधी उस समय भाषण दे रहे थे, उन्होंने भाषण के बीच में रोककर माइक में कहा, एंबुलेंस को तुरंत निकाले, उसे जगह दें।