Sunday , 18 May 2025
Breaking News

नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित

अजमेर: पश्चिम रेलवे के मुम्बई सेट्रल मण्डल पर खार रोड-गोरेगांव रेलखण्ड के मध्य अनुरक्षण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। जिस पर उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी।

 

रद्द रेल सेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 09037, बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 03.11.23 को रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 09038, बाडमेर- बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 04.11.23 को रद्द रहेगी।

3. गाडी संख्या 22965, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 03.11.23 को रद्द रहेगी।

4. गाडी संख्या 22966, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 04.11.23 को रद्द रहेगी।

5. गाडी संख्या 12216, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 05.11.23 को रद्द रहेगी।

6. गाडी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 04.11.23 को रद्द रहेगी।

 

Rail traffic affected due to non-interlocking work

 

आंशिक रद्द रेल सेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 12995, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर रेलसेवा दिनांक 27.10.23, 29.10.23, 01.11.23, 03.11.23 व 05.11.23 को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर पालघर स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-पालघर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 12996, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 26.10.23, 28.10.23, 31.10.23, 02.11.23 व 04.11.23 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह पालघर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा पालघर-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

3. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 27.10.23 से 06.11.23 तक बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर बोरीवली स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-बोरीवली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

4. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 25.10.23 से 04.11.23 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह बोरीवली तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बोरीवली-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

5. गाडी संख्या 14807, जोधपुर-दादर रेलसेवा दिनांक 27.10.23, 29.10.23 व 31.10.23 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह बोरवली तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बोरीवली-दादर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

6. गाडी संख्या 14808, दादर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 28.10.23, 30.10.23 व 01.11.23 को दादर के स्थान पर बोरीवली स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा दादर-बोरीवली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

7. गाडी संख्या 22474, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 31.10.23 को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर वलसाड स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-वलसाड के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

8. गाडी संख्या 22473, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 30.10.23 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वलसाड स्टेशन तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा वलसाड-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

9. गाडी संख्या 22451, बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ रेलसेवा दिनांक 02.11.23 को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर वलसाड स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-वलसाड के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

10. गाडी संख्या 22452, चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 01.11.23 को चंडीगढ से प्रस्थान करने वाली वलसाड स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा वलसाड-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

11. गाडी संख्या 12979, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर रेलसेवा दिनांक 02.11.23 व 04.11.23 को को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर पालघर स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-पालघर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

12. गाडी संख्या 12980, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 01.11.23 व 03.11.23 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह पालघर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा पालघर-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

13. गाडी संख्या 22901, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 02.11.23 को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर बोरीवली स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-बोरीवली के मध्य आंषिक रद्द रहेगी।

14. गाडी संख्या 22901, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 04.11.23 को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर वलसाड से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-वलसाड के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

15. गाडी संख्या 22902, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 03.11.23 को उदयपुर से प्रस्थान करने वाली वलसाड तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा वलसाड-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

16. गाडी संख्या 12480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 03.11.23 से 05.11.23 तक बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर वापी स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-वापी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

17. गाडी संख्या 12479, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 02.11.23 से 04.11.23 तक जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वापी स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा वापी-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Ration dealer government wheat malarna dungar sawai madhopur news

सरकारी गेंहू के ग*बन के मामले में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेंहू के ग*बन के एक गंभीर …

Akodia school will be developed using mustard straw in sawai madhopur

सरसों की तूड़ी से होगा आकोदिया स्कूल का विकास

सवाई माधोपुर: जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

चोरों ने दो मुख्य मंदिरों को बनाया निशाना

चोरों ने दो मुख्य मंदिरों को बनाया निशाना     सवाई माधोपुर: बौंली में अज्ञात …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !