चोरों ने 50 ग्राम सोने के जेवर समेत 40 हजार की नगदी की पार
कोटा: सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात, मकान में सेंध लगाकर चोर ने 50 ग्राम सोने के जेवर समेत 40 हजार की नकदी पर किया हाथ साफ, पीड़ित मकान मालिन नरेश पारिवारिक कार्यक्रम में गया हुआ था सुल्तानपुर, सीसीटीवी कैमरा में कैद है चोरों की तस्वीर, रेलवे कॉलोनी पुलिस जुटी मामल की जांच में।