ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन शाखा सवाई माधोपुर में जन आंदोलन को लेकर विशाल रैली निकाली गई। साथ ही आम जनता व कर्मचारियों को रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करावाया तथा इस जन आंदोलन में अपनी सहभागिता निभाने आह्वान किया।
शाखा अध्यक्ष जनाबुद्दीन ने बताया कि अगर रेलवे नुकसान में है तो उद्योगपति क्यों इसे खरीद रहें है और अगर मुनाफे में है तो सरकार रेलवे को क्यों बेच रही है। साथियों सरकार की कथनी और करनी में काफी फर्क है। यह सरकार पूंजी पतियों की सरकार है, जो पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही है। इस सरकार ने गरीब जनता को कोई फायदा नहीं दिया। इस सरकार के समय में अमीर, अमीर होता गया और गरीब, गरीब होता गया। इसलिए यह आंदोलन जब तक नहीं रुकना चाहिए, तब तक सरकार रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण के फैसले वापस नहीं ले लेती।