सवाई माधोपुर: केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव आज मंगलवार को जयपुर पहुंचेंगे। वह जयपुर में गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास कार्य के निरीक्षण के साथ ही “रेल रक्षक” का भी अवलोकन करेंगे। गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेलवे पर प्रथम बार 72 X 48 मीटर के एयर कॉनकोर्स हेतु गर्डर लॉन्चिंग की गई है। इसके बाद वैष्णव जयपुर-सवाई माधोपुर रेलखण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करेंगे। सवाई माधोपुर पहुंचने के बाद रेल मंत्री पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मण्डल के सवाई माधोपुर-इंद्रगढ सुमेरगंज मंडी स्टेशनों के मध्य नवस्थापित कवच 4.0 प्रणाली का ट्रायल रन भी करेंगे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सवाई माधोपुर से सुमेरगंज मंडी तक ट्रेन में सफर कर इस प्रणाली का ट्रायल करेंगे। इस निरीक्षण के बाद रेल मंत्री सुमेरगंज मंडी से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उलेखनीय है कि कवच प्रणाली से सुसज्जित यह ट्रैक रेल सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम है, जो ट्रेन संचालन को और अधिक सुरक्षित बनाएगा।