वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन द्वारा आठ सूत्रीय मांगों को लेकर शंखनाद कार्यक्रम मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को यूनियन कार्यालय में यूनियन पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, लोको शाखा के सचिव राजेश चाहर, यातायात शाखा के अध्यक्ष शशि शर्मा ने बताया वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के तत्व है। केंद्र सरकार रेल प्रशासन की मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में यूनियन के आह्वान पर 1 दिसंबर से 17 दिसंबर तक केंद्र सरकार एवं प्रशासन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
मंडल उपाध्यक्ष जैन ने बताया कि इसके तहत 1 जनवरी 2004 के पश्चात भर्ती सभी कर्मचारियों को न्यू पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने, 1 जनवरी 2020 से फ्रीज महंगाई भत्ते के आदेश जारी कर भुगतान करने, रात्रि कालीन ड्यूटी भत्ता की सीलिंग इमेज समाप्त कर सभी कर्मचारियों को रात्रि ड्यूटी भत्ता का भुगतान करने, भारतीय रेलवे स्टेशन रेलगाड़ियों एवं उत्पादन इकाइयों को बेचने एवं प्राइवेट हाथों में देने पर रोक लगाने सहित 8 सूत्रीय मांगो को लेकर जन जागरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।