सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग, पीआरओ कार्यालय, स्काउट गाइड, नेहरू युवा केन्द्र, माय भारत के संयुक्त तत्वावधान में रणथम्भौर सर्किल पर बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों, बिना सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चालकों को गुलाब के फूल देकर, हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के लिए जागरूक किया।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल एवं सहायक निदेशक कालूराम बैरवा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक घनश्याम बैरवा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एजाज अली, एपीआरओ सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि जीवन अनमोल है, अपने बच्चों व परिवार के लिए हमे अपने जीवन को सुरक्षित रखना है। इसलिए घर से किसी भी वाहन से चलने से पहले हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर चलें। इस अवसर पर स्काउट सचिव महेश सेजवाल, नेहरू युवा केंद्र से रजत भारद्वाज, हरमीत सिंह, पीआरओ ऑफिस से सादिक खान, बंटी शर्मा, स्काउट गाइड, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।