विधानसभा चुनाव 2018 के लिए होने वाले मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही जिले में विधायक बनने के लिए अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए तरह तरह के जतन कर खूब पसीना बहा रहे हैं। कहीं रैली, कहीं नुक्कड़ सभाऐं, फलों से तोलने जैसे कई कार्यक्रम प्रत्याशियों के लिए आयोजित हो रहे हैं।
रविवार को सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार ने बजरिया क्षेत्र में पैदल रैली निकालकर लोगों का अभिवादन किया।
जबकि भाजपा प्रत्याशी आशा मीना ने बम्बोरी, अशोक नगर, मधुवन काॅलोनी, खेरदा, अम्बेडकर काॅलोनी, महावीर नगर, ब्रह्मपुरी, शांति नगर, अशोक नगर, बापू नगर, मोती नगर, खत्री का बाग, पटेल नगर आदि स्थानों पर जनसम्पर्क कर वोट मांगे।
खण्डार से भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र गोठवाल ने ग्राम सिंगोरकंला, सिगोरखुर्द, बड़ी का छाहरा, आंकोदा, सेवंती, करीरा, कुढाना, पिपलेट, कारोली, क्यारदाकंला चित्तोला, कोसरा, छारेटा, तोड़ आदि गाॅवों में जनसम्पर्क किया।
गंगापुर सिटी से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने रेंडायल गुर्जर, वजीरपुर, हीरालाल मार्केट, शिवाजी मार्केट, सूरसागर मार्केट, हाॅस्पीटल रोड़, पुरानी अनाज मण्डी आदि में जनसम्पर्क किया।