राजस्थान में कल 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले है। दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के सहयोग के लिए वॉलंटियर्स की नियुक्त किए गए है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर से मतदान के दिन दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के सहयोग के लिए एनएसएस, एनसीसी, स्काउट – गाइड, स्वयंसेवकों या 15 से 17 आयु वर्ग के छात्र – छात्राओं को बतौर वॉलंटियर नियुक्त किया गया है।
मतदान दिवस पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो वॉलंटियर्स उपस्थित रहेंगे। ये वॉलंटियर्स दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को मतदान बूथ तक सुगमता पूर्वक पहुंचाने के लिए मदद करेंगे। इन्हे विशेष शिक्षकों के माध्यम से व्हील चेयर संचालन एवं सांकेतिक भाषा में प्रशिक्षित भी किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की सहायक के लिए आगनवाड़ी, एएनएम, आशा सहयोगिनियों, राजीविका स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को भी लगाया है। साथ ही मतदान केंद्र के भवन पर मतदान केंद्रों का नाम स्पष्ट रूप से अंकित किया गया है।