राजस्थान ब्राह्मण महासभा का स्नेह मिलन समारोह का आयोजन आज रविवार को एक निजी होटल में किया गया। इस दौरान समारोह में मौजूद लोगों द्वारा राजस्थान ब्राह्मण महासभा की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष अरूणा गौड़ का माला पहनाकर एवं सोल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। महासभा से जुड़े पंकज शुक्ला ने बताया कि स्नेह मिलन समारोह में ब्राह्मण समाज के लोगों से आपसी वार्तालाप कर संगठन हित में चर्चा की गई।
समारोह में प्रदेशाध्यक्ष गौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में ब्राह्मण समाज को आपसी सभी मतभेद भुलाकर मजबूती से संगठित होने की आवश्यकता है। समाज के हर व्यक्ति को एकसूत्र में पिरोने और युवाओं के लिए कुछ करने की जरूरत है। सरकार ने विप्र कल्याण बोर्ड का गठन कर समाज को मजबूती देने का कार्य किया है। संगठन को मजबूत करने के लिए समाज के अधिक से अधिक व्यक्तियों को जोड़ना होगा। इसके लिए महासभा की कार्यकारिणी का जिला, उपखंड और तहसील स्तर पर विस्तार किया जाएगा।
समारोह में आए अन्य वक्ताओं ने भी संगठन को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान समारोह में लक्ष्मी कुमार शर्मा, मिथलेश शर्मा, मंजू शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, हरिओम शर्मा, मदनमोहन उपाध्याय, विष्णु शर्मा, दीपक शर्मा, हेमेंद्र कुमार शर्मा, अंचल शर्मा, उषा झा, पंकज शुक्ला (बंटी), तेजस्वी शर्मा, सुनील शर्मा एवं अन्य लोग मौजूद रहे।