मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा से पहले युवा कांग्रेस ने गणेश यात्रा निकालने की घोषणा की है।
भारतीय युवा कांगेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज मीना ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गणेश यात्रा 13 अगस्त को सुबह 8 बजे बाइकों पर नई फल मंडी गंगापुर से निकलकर उदई, बाटोदा, मलारना, भाडोती, सवाई माधोपुर होते हुए गणेश मंदिर रणथम्भौर किले पर पहुंचेगी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को गौरव यात्रा निकालने का कोई अधिकार नहीं है। प्रदेश में एक तरफ बलात्कार और लूट-खसोट जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे में यह गौरव यात्रा किस बात की निकाली जा रही है। उन्होंने इस यात्रा को भ्रष्टाचार यात्रा करार देते हुए कहा कि यात्रा का सारा खर्च जनता के खून पसीने से जमा कराए हुए टैक्स से लिया जा रहा है जो कि बिल्कुल भी उचित नहीं है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जनसंवाद यात्रा के दौरान जो घोषणाएं उन्होंने सवाई माधोपुर जिले के लिए कि गई थी एक भी पूरी नहीं हुई। ऐसे में अगर गौरव यात्रा से पहले जनसंवाद यात्रा के दौरान की गई घोषणाएं पूरी नहीं कि तो युवा कांग्रेस इस गौरव यात्रा का विरोध भी करेगी।