राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर की बैठक जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में हुई। बैठक में कलेक्टर डाॅ. सिंह ने सीबीसी मशीन क्रय करने के संबंध में एक कमेटी बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार एमसीएच भवन में प्रसूताओं के लिए संचालित लिफ्ट के मेंटेनेंस हेतु सीएमसी के संबंध में कमेटी बनाकर जांच करवाने, जिम्मेदारी तय करने एवं कार्य करवाने के निर्देश दिए। बैठक में अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर नियमानुसार कार्यवाही करने, अस्पताल में आवारा जानवर नहीं घुसे इसके लिए प्रभावी कार्यवाही करने, परिसर में साफ सफाई के संबंध में भी विशेष निर्देश दिए। बैठक में पीएमओ डाॅ.के.बी.गुप्ता, सीएमएचओ, जिला कोषाधिकारी राजेन्द्र जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।