राजधानी जयपुर में कई दिनों के बाद आज एक बार फिर झमाझम बारिश देखने को मिली है। तेज बारिश के कारण वाहन चालकों को दिक्कतें हो रही है। लेकिन आज बारिश से गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है। गत कुछ दिनों से राजधानी में खंड वर्षा हो रही है। इसी के कारण लोगों को उमस सता रही है। मौसमी तंत्र नहीं होने व्यापक स्तर बारिश नहीं हो रही थी। हालांकि अभी भी राजधानी के कुछ बड़े हिस्से सूखे पड़े हुए हैं, इन इलाकों में धूप निकली हुई है।
राजधानी में राहत बनकर बरस रही बरसात के बीच अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग तस्वीर देखी जा रही है। शहर के बाइस गोदाम, सहकार मार्ग, सी-स्कीम, सिविल लाइंस, परकोटा सहित आसपास के इलाके में जोरदार बारिश हो रही है। इसके साथ ही महेश नगर, गोपालपुरा बाइपास में भी हल्की बारिश हुई है। इसी बीच कुछ बड़े इलाके अभी भी बरसात की राहत से महरूम है, शहर में बरसात का इस तरह का रूप चर्चा का विषय बना हुआ है।
वहीं बुधवार को सिरोही, जालोर, गंगानगर समेत कई जिलों में बीती रात अच्छी बारिश हुई
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो जयपुर, दौसा, बाड़मेर, गंगानगर, अलवर, जालोर, उदयपुर, झुंझुनूं, चूरू, सिरोही, भरतपुर समेत कई जिलों में 1 से लेकर 3 इंच तक बरसात हुई। आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक मानसून मेहरबान रहा है। अब तक प्रदेश में 80 फीसदी से ज्यादा बारिश हुई है।
प्रदेशभर में अब तक 325.9MM बरसात हुई है। सिर्फ बारां जिले में सामान्य से 13 फीसदी कम बारिश हुई है। वहीं अन्य जिलों में अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है, सिरोही जिले में अब तक सबसे ज्यादा 927.8MM बारिश हुई है।