राजस्थान सरपंच संघ के आह्वान सरपंचों ने पंचायतों पर की तालाबंदी
राजस्थान सरपंच संघ के आह्वान सरपंचों ने पंचायतों पर की तालाबंदी, वहीं जिले की सबसे बड़ी बौंली पंचायत पर भी दिखी तालाबंदी, बौंली सरपंच कमलेश जोशी के नेतृत्व में की गई जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी, राजस्थान सरपंच संघ के आह्वान पर किया गया विरोध प्रदर्शन, 13 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कृषि भूमि आवास पट्टा जारी करने का अधिकार देने की मांग की, वहीं संविदाकर्मियों को पंचायत के बजाय विभाग द्वारा दिया जाए वेतन, जनता जल स्कीम को ग्राम पंचायत से जोड़ने का जताया विरोध।