राजस्थान शिक्षक संघ एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ जिला शाखा सवाई माधोपुर के द्वारा जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर और जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर के नेतृत्व में शिक्षकों की पांच सूत्रीय मांगों का मांग पत्र जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर ने जानकारी देते हुए बताया की सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण सहित संगठन की पांच सूत्रीय मांग पत्र का शिक्षकों के हित में शीघ्र निस्तारण कर शिक्षकों को राहत पहुंचाए।
अगर सरकार द्वारा शीघ्र इन मांगों का निस्तारण नहीं किया जाता है तो राजस्थान के शिक्षकों द्वारा जल्द ही प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जयपुर में आंदोलन किया जाएगा। जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने बताया की पांच सूत्रीय मांग पत्र की प्रमुख मांग तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण शीघ्र करने तथा टीएसपी से नॉन टीएसपी जिलों में समायोजन व प्रतिबंधित जिलों से सामान्य जिलों में भी शिक्षकों के स्थानांतरण करने, साथ ही शिक्षकों को बीएलओ सहित अनेक गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए l राजस्थान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उप प्रधानाचार्य के पद पर 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जाए। प्रबोधक का पदनाम अध्यापक किया जाए।
पीडी मद से वेतन प्राप्त कर रहे शिक्षक व अन्य कार्मिकों का वेतन एक ही आहरण वितरण अधिकारी के माध्यम से किया जाए। एनपीएस से आंशिक अंशदान राशि निकासी के रिकवरी आदेश को प्रत्याहरित करने, कोविड – 19 के कारण बेरोजगार अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट का लाभ समस्त प्रक्रियाधीन भर्तियों स्कूल व्याख्याता, द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती आदि में देकर फॉर्म रिओपन कर पुनः फॉर्म भरवाकर नई परीक्षा तिथियां प्रकाशित करने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ द्वारा विभिन्न समस्याओं का मांग पत्र मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को भेजकर शीघ्र निस्तारण की मांग की हैं।
इस दौरान हनुमान सिंह नरुका जिलामंत्री संयुक्त कर्मचारी महासंघ, अशोक पाठक संयोजक महासंघ, जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर, जिलामंत्री राहुल सिंह गुर्जर, सभाध्यक्ष रामवतार जांगिड़, संरक्षक हरिशंकर गुर्जर, सियाराम मीना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलराज सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष नसीर मोहम्मद , ब्लॉक अध्यक्ष रशीद अहमद देशवाली, ब्लॉक मंत्री विनोद जैन, इस्लामुद्दीन खान, भुवनेश शर्मा, हरीश शर्मा, सुरेश जैन, ईश्वरी प्रसाद शर्मा, दिनेश तिवाड़ी आदि शिक्षक मौजूद रहे।
“अब सवाई माधोपुर में भी होम्योपैथी चिकित्सा सेवा उपलब्ध”
राधास्वामी फिजियोथैरेपी सेंटर जयपुर के जाने माने होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सुमित कासोटिया के द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है। डॉ. सुमित मुख्य रूप से गुर्दे से संबंधित रोगों पर काम कर रहे हैं। उनके द्वारा गुर्दे की पथरी, पित्त की थैली में पथरी, ब्लड प्रेशर, अस्थमा, थायराइड, स्किन एलर्जी, बवासीर, त्वचा से संबंधित रोग, महिलाओं एवं पुरुषों से संबंधित रोग आदि बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है।
डॉ. सुमित कासोटिया द्वारा हर महीने के पहले एवं तीसरे रविवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक परामर्श दिया जाता है।
परामर्श समय:
दिनांक: 18 सितंबर 2022
प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
स्थान: राधास्वामी फिजियोथेरेपी एन्ड एडवान्स्ड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर
लाला ट्रेडर्स के पास, मंडी रोड़, आलनपुर लिंक रोड़, सवाई माधोपुर
अधिक जानकारी के लिए एवं अपॉइंटमेंट के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
डॉ. सुमित कासोटिया
+91 9602059872