सवाई माधोपुर: राजस्थान में इन दिनों कहीं पर तेज तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर लगातार जारी है। सवाई माधोपुर जिले में भी रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के कारण शहर स्थित राजबाग को जोड़ने वाली पुलिया तेज पानी के बहाव के कारण टूट गई है। यह पुलिया सुबह-सुबह टहलने जाने वाले लोगों के लिए हॉटलाइन कहलाती है। सवाई माधोपुर के शहर के सभी लोग मॉर्निंग वॉक के लिए राजबाग से जंगल की तरफ इसी पुलिया से जाती है।
इसके अलवर शहर में चलने वाली सिटी बस का बस स्टैंड भी यही है। ऐसे में लोगों को पुलिया टूटने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिया टूटने के कारण सुबह मॉर्निंग वॉक में जाने वाले कुछ लोग पुलिया के दूसरी तरफ ही रह गए। जब पुलिया टूटी उस वक्त सिटी बस स्टैंड होने के कारण कुछ बसें वहां से क्रॉस कर रही थी।
पुलिया टूटने के बाद वहाँ लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस पानी में तेज बहाव के कारण बह गई और तीन-चार लोग जो पानी में तेज बहाव के कारण बह गए थे, उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया है। देखते ही देखते वहाँ बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर जिला प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और मोर्चा संभाला। इस दौरान जो लोग पुलिया के दूसरी तरफ थे उन्हे नाश्ता और खाने-पीने का समान पहुंचाया गया।
चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि शहर व राजबाग को जोड़ने वाली पुलिया टूट गई है। इसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। तेज बहाव के कारण पुलिया पर खड़े तीन चार लोग बह गए थे, जिन्हें स्थानीय नागरिकों एवं सिविल डिफेंस के लोगों ने बचाया है। पुलिया पर लोगों के लिए नाश्ता पहुंचा जा रहा है।