राजीविका ग्रामीण महिला विकास परिषद की वार्षिक आम सभा का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करमोदा के खेल मैदान में गुरुवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें सवाई माधोपुर जिले में संचालित विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। क्लस्टर मैनेजर शमा बानो ने बताया कि राजीविका वार्षिक आम-सभा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्वावलंबी भारत अभियान की राष्ट्रीय सह समन्वयक एवं स्वदेशी जागरण मंच की राजस्थान क्षेत्र प्रमुख अर्चना मीना थी।
अर्चना मीना ने महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनने व महिला साक्षरता विषय पर अपने विचार रखे व स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में करमोदा के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामसिंह मीना ने उन्नत पशुपालन प्रबंधन व डेयरी की विषय पर अपने विचार रखे। साथ ही डॉ. मीना ने पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
जिले की लीड बैंक ऑफ बड़ौदा के श्योपाल मीना ने बैंक द्वारा महिलाओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये विभिन्न उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राजीविका हॉट बाजार का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया गया। जिसमें महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गयी।
कार्यक्रम के दौरान जिले की अग्रणी बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर श्योपाल मीना, ब्लॉक परियोजना अधिकारी दीक्षा अग्रवाल, डॉ. रामसिंह मीना, डॉ. शहनाज बानो, वेटनरी रिसोर्स पर्सन अजय सिंह मीना, एग्रीकल्चर रिसोर्स पर्सन महेश शर्मा सहित महिला बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित विभिन्न सहायता समूह की सैकड़ों महिलाएं व ग्रामवासी उपस्थित रहे।