इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आई एफ डब्ल्यू जे) जिला एवं उपखण्ड सदस्यों व पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक बुधवार को जिला मुख्यालय पर होटल चाणक्य में जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
मीडिया प्रभारी जितेन्द्र जैन के अनुसार बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से राजेश शर्मा को पुनः संगठन के जिला अध्यक्ष पद पर चुना एवं नवीन कार्यकारिणी के गठन के लिए जिला अध्यक्ष को अधिकृत किया। राजेश शर्मा के नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा ने रखा। जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया एवं जिला अध्यक्ष के निर्वाचन की सूचना से प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में संगठन के सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं सदस्यों के नवीनीकरण फार्म भरवाने एवं नए सदस्यों को संगठन से जोड़ने की रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सोगानी, सत्यनारायण पगला, राजमल जैन, दिलीप शर्मा, हरक चंद जैन, इंजीनियर जियाउल इस्लाम, राजेश शर्मा अमर इंडिया, संजय मित्तल, यशवंत जोशी, पंकज शर्मा, शहजाद बैग, राजेन्द्र वर्मा, कमलेश कुमार, दर्शन सैनी, रामस्वरूप वर्मा सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे।