आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के निर्देशानुसार जिले की समस्त विधानसभा में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
स्वीप प्रभारी नीरज कुमार भास्कर ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को दशहरा मैदान में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के विजेता खिलाड़ियों एवं खेल प्रभारियों को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नियुक्त जिला स्वीप आईकॉन ज्योति कुमारी मीणा द्वारा जागरूकता देश की हो पहचान, शत प्रतिशत हो मतदान की थीम पर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान स्वीप टीम के सदस्य रघुवर दयाल मथुरिया ने उपस्थित अधिकारियों, कार्मिकों, खिलाड़ियो एवं खेल प्रभारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई।