राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने पत्नी के साथ किया जमकर डांस
राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने पत्नी के साथ किया जमकर डांस, बात डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और उनकी धर्मपत्नी गोलमा देवी की, सवामणी कार्यक्रम में जमकर थिरके सांसद, दोनों ने कार्यकर्ताओं की मनुहार पर लोकगीतों पर किया डांस, सांसद और उनकी पत्नी गोलमा देवी ने डांस करने से पहले एक दूसरे को पहनाई माला, रुक-रुक कर लगभग 2 घंटे तक डीजे पर जमकर थिरके सांसद किरोड़ीलाल, लोकगीत “आग्यो राज किरोड़ी को” पर किया डांस, लगभग 5 घंटे से अधिक वक्त तक रहे होटल में मौजूद।