राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने धरना किया समाप्त
राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने धरना किया समाप्त, अगले 7 दिनों के लिए जिला प्रशासन को दिया अल्टीमेटम, पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस, सांसद मीणा ने कहा “अगर मांगे नहीं मानी गई तो फिर से बैठूंगा धरने पर”, जिला कलेक्ट्रेट के परिसर में धरने पर बैठे थे सांसद मीणा, कोरोना महामारी के चलते अनाथ हुए बच्चों के लिए विशेष पैकेज की उठाई थी मांग, मृतक रामभजन निवासी एकड़ा मामले में भी पुलिसकर्मियों पर लगाया हत्या का आरोप, मृतक के नाबालिग बेटे से जबरदस्ती गलत प्राथमिकी दर्ज करवाने का भी लगाया आरोप, सूरवाल निवासी महेंद्र मीणा के हत्यारों की गिरफ्तारी की भी है मांग।