सिंध के सपूत अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर झूलेलाल मंदिर, हाउसिंग बोर्ड में 21 जनवरी को सांय: 7 बजे दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके बाद लगभग 50 बच्चो के द्वारा रंग भरो प्रतियोगिता में भाग लिया गया। रंग भरो प्रतियोगिता में भारतीय सिंधु सभा, जयपुर के द्वारा पेपर शीट भेजी गई थी। 5 वर्ष से 10 वर्ष व 11 वर्ष से 18 वर्ष के 2 ग्रुपो में प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिनका परिणाम सोमवार 23 जनवरी को आएगा।
भारतीय सिंधु सभा, सवाई माधोपुर के जिलाध्यक्ष परमानंद लखवानी, मातृशक्ति महिला मोर्चा की अध्यक्ष मनीषा असनानी, सिंधी नवयुवक मंडल, हाउसिंग बोर्ड के अध्य्क्ष विकास लखवानी, कोषाध्यक्ष नरेश बसंदानी ने दीप प्रज्वलित कर शहीद हेमू कालानी एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। गंगाधर होतवानी, नंदनी लालवानी, भरत छत्तनी, प्रगति लखवानी, लता सुखनानी, रिया बच्चानी, लक्ष्मणदास लालवानी, गुलराज होतवानी, जिया बच्चानी, सोनू मुलानी, हेमलता छत्तनी, सिम्मी मुलानी, दिव्या बसंदानी, भूमि मुलानी, संगीता मंगनानी, कविता होतवानी, संजना वाधवानी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने और बच्चो ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
देश धर्म पर मर मिटने वाले गुमनाम शहीदों एवं अमर शहीद हेमू कालाणी के बलिदान को स्मरण कर, शहीद हेमू कालानी अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम, गुमनाम शहीदों का बलिदान नही भूलेगा हिंदुस्तान, जोशीले नारों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।उपस्थित व्यक्तियों ने युवा पीढ़ी को सिंध के अमर बलिदानी हेमू कालानी की अमर गाथा से अवगत कर जाग्रत करने का संकल्प लिया। सर्व सिंधी समाज कोर कमेटी, पुज्य सिंधी समाज समिति, हाउसिंग बोर्ड, सिंधी नवयुवक मंडल, हाउसिंग बोर्ड, मातृशक्ति महिला मोर्चा व सिंधी बाल सेना हाउसिंग बोर्ड के तत्वावधान में कार्यक्रम सफलता से पूर्ण हुए।