जिले के रणथंभौर स्थित भगवान त्रिनेत्र गणेशजी के चतुर्थी तीन दिवसीय मेले का समापन आज गुरुवार को हो गया। मेला मजिस्ट्रेट व उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय मेले में इस बार लगभग 7 से 8 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिनेत्र गणेश के दरबार में आगमन कर अपनी हाजिरी दर्ज करवाई है। हालांकि लोगों ने इस बार मेले में कम लोगों के आने की बात कही है।
इस वर्ष मेले में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद एवं पंचायत समिति की ओर से की गई व्यवस्थाएं एवं सफाईकर्मियों की मेहनत, साथ ही सभी भण्डारा संचालकों एवं आम लोगों के सहयोग से मेले के दौरान साफ सफाई देखने को मिली। आम लोगों के साथ ही मेले में आने वलो लाखों श्रद्धालुओं ने भी इस बार मेले में रहने वाली सफाई व्यवस्था की जमकर सराहना की।
मेले के दौरान गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को सर्वाधिक लोगों ने भगवान गणेश जी के दर्शन किये। सवाई माधोपुर के सर्व समाज के लोग गणेशजी के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत सत्कार एवं उनके खाने पीने की व्यवस्थाओं को करने में पलक पावड़े बिछाते नजर आये।
जिला मुख्यालय से रणथंभौर किला स्थित भगवान त्रिनेत्र गणेशजी तक के मार्ग में श्रद्धालु टोंके लिए पूड़ी सब्जी, हलवा, कचोरी, जलेबी, चाय, बिस्कीट, पकौड़ी, शरबत, आईसक्रीम, जूस, और पेयजल के लिए पानी, के साथ ही व्रत रखने वाले महिला पुरूषों के लिए फलों की भी व्यवस्था करते सैंकड़ों भण्डारे लगे हुए थे।
ये भी पढ़ें:- #Breaking #SawaiMadhopur “रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश का लक्खी मेला शांतिपूर्ण हुआ संपन्न”